Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह एवं लोकसभा की सांसद बांसुरी स्वराज ने शुक्रवार को राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का संयुक्त दौरा कर मौजूदा नागरिक सुविधाओं और मानसून के दौरान की गई तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान महापौर राजा इकबाल सिंह ने संतोष व्यक्त किया कि दौरे के दौरान किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति नहीं पाई गई। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे पूरे मानसून सीजन के दौरान सतर्क रहें। जिससे नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और दिल्ली की मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में नगर निगम दिल्लीवासियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज ने सक्रिय प्रशासन की आवश्यकता पर बल देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में सभी गड्ढों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र भरवाएं। साथ ही उन्होंने निगम अधिकारियों को क्षेत्र की स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि आमजन को स्वच्छ वातावरण मिल सकें।
निरीक्षण के उपरांत बांसुरी स्वराज एवं महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने क्षेत्र के एक निगम पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं हरित शहरी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल की।
इस निरीक्षण में स्थानीय विधायक उमंग बजाज, पार्षद आरती चावला, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी