मथुरा : 30 लाख के पाइप सहित दो शातिरों को पुलिस और एसओजी ने पकड़ा
नमामी गंगे पाइप चोरी का मथुरा पुलिस ने किया खुलासा मथुरा,11 जुलाई (हि.स.)। नमामि गंगे जल परियोजना के तहत पानी की पाईप लाईन लगाने में प्रयुक्त होने वाले आयरन पाइप को चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को कोसीकलां पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। जि
नमामी गंगे जल परियोजना की पाइप चोरी में लिप्त दो शातिर चोरों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी देहात सुरेश चन्द्र रावत


नमामी गंगे पाइप चोरी का मथुरा पुलिस ने किया खुलासा

मथुरा,11 जुलाई (हि.स.)। नमामि गंगे जल परियोजना के तहत पानी की पाईप लाईन लगाने में प्रयुक्त होने वाले आयरन पाइप को चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को कोसीकलां पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से करीब 30 लाख रूपये की लागत के 96 आयरन पाइप और 27 हजार की नगदी बरामद की है। चोरों ने जनपद के आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में पाइप चोरी में सेंध लगायी थी। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दी है।

शुक्रवार दोपहर एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया नमामि गंगे जल परियोजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह पर पानी की पाईप लाइन डालने का काम चल रहा है, जिसमें जनपद के कई थाना क्षेत्र से पाईप चोरी की घटना हुयी है। पुलिस टीम द्वारा कोसी थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर कन्ट्री इन होटल के पास से फैक्टरी एरिया में जा रहे रास्ते पर बंद फैक्ट्री के प्लांट के पास से दो शातिर चोर लोकेन्द्र उर्फ लौकी उर्फ विष्णु पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पाली थाना गोवर्धन, एस. आशीष नायर पुत्र सुरेन्द्र नायर निवासी ए/37 गैलेक्सी हाइट बोर्सी थाना पदमनातपुर जिला दुर्ग छत्तीसगढ मूल पता गांधी रोड नियर केलकटा टायर शोप राउर केला थाना पलांट साइड जिला सुन्दर गढ उडीसा को नमामि गंगे जल परियोजना के पानी की पाईप लाइन के कुल 96 पाईप व 27,000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से गजेन्द्र उर्फ गगन चौधरी पुत्र सत्यदेव निवासी गांव पीरोडिया थाना टप्पल जिला अलीगढ फरार हो गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि हमने फरार साथी के साथ मिलकर 18 जून को कोसीकला की चौकी शाहपुर क्षेत्र से तीन जगह से 250 एम.एम. के 35 आयरन पाइप तथा 20-22 दिन पहले थाना राया क्षेत्र के गांव चुराहंसी से 150 एमएम के 73 आयरन पाइप चोरी और थाना जमुनापार के गांव कल्याणपुर की सीमा से 20-21 दिन पहले 400 एमएम के 21 आयरन पाइप तथा थाना गोवर्धन के गांव पाली की सीमा से प्रेम रेस्टोरेण्ट के पास से करीब 17-18 दिन पहले 09 आयरन पाइप तथा थाना जैत के जुल्हेन्दो गांव से पहले रोड के पास से 25 आयरन पाइप चोरी किये थे। हम तीनों ने मिलकर मथुरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से कुल 163 पाइप चोरी किए थे, जिनको हमने यहाँ छिपा रखा था, आज हम इनको लेकर यहाँ से जा रहे थे कि आप लोंगो ने हमें पकड़ लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार निर्वाल, एसओजी प्रभारी राकेश कुमार सहित शाहपुर, बठैनगेट व जिन्दल चौराहा चौकियों के प्रभारी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार