Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। बाबा सुरगल देव स्थान नरवाल मंडी में आज एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां जम्मू-कश्मीर संत समाज न्यास के महासचिव महंत मोहन भारती जी को नए मुख्य पुजारी महंत के रूप में नियुक्त किया गया। समारोह में अध्यक्ष महंत शांति गिरी जी महाराज, उपाध्यक्ष राम नारायण दास शास्त्री जी, महंत राजेश बिट्टू जी संगठन महासचिव गौशाला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता जी, राजेश गिरी जी, महंत जसमेर जंगम जी, महंत सोम गिरी जी, महंत कृष्ण आनंद जी और स्वामी सोमा आनंद जी सहित संत समाज न्यास के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर महंत ज्योति सरूप कटरा,उधमपुर और जम्मू से भक्तों और संतों ने भाग लिया। जंगम संप्रदाय द्वारा एक भव्य शिव विवाह का आयोजन किया गया उसके बाद एक यज्ञ और सामुदायिक भोज (भंडारा) का आयोजन किया गया जिसमें सभी संतों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह आयोजन भक्ति, एकता और आध्यात्मिक उत्साह से चिह्नित था। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए महंत राजेश बिट्टू जी ने कहा कि आज की सभा संतों के भव्य कुंभ की तरह थी और इसके लिए महंत मोहन भारती जी हार्दिक प्रशंसा के पात्र हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर संतों के बीच एक बैठक हुई थी खासकर इसका एक हिस्सा शामपुर के रास्ते आयोजित करने को लेकर। उन्होंने इस पर सरकार के साथ समन्वय की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने सरकार के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि संतों की रक्षा करना उनका कर्तव्य है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता