Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पत्नी पहले ही प्रेमी संग हाे चुकी है गिरफ्तार
लखनऊ, 11 जुलाई (हि.स.)। बंथरा थाना क्षेत्र में 24 मई को हुई युवक सिद्धि प्रसाद की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक फरार आरोपित संजय को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पत्नी और प्रेमी ने ही गिरफ्तार आरोपित को 40 हजार रुपये का लालच देकर पति की हत्या करवाई थी।
हरौनी चौकी प्रभारी अर्जुन राजपूत ने बताया कि ग्राम दरियापुर मजरा गढ़ी चुनौटी निवासी सिद्धि प्रसाद की 24 मई की रात हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला कि सिद्धि प्रसाद की पत्नी मंजू का आकाश से प्रेम प्रसंग था। पति उनके प्रेम में बाधा बन रहा था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए मंजू और उसके प्रेमी आकाश ने योजना बनाई। आकाश ने इसमें अपने दोस्त संजय को भी शामिल कर लिया। उसे 40 हजार रुपये का लालच देकर हत्या के लिए राजी कर लिया। उसे पांच हजार रुपये नकद दिए।
घटना वाले दिन, जब पूरा परिवार शादी में गया था, मंजू ने अपने प्रेमी और उसके साथी को बुलाकर अपने पति की हत्या करवा दी। शव को घर के पीछे तालाब में एक सूखे गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। संजय गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली में छिपा हुआ था। वह किसी काम से शहर आया था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक