Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। सांसद रमेश अवस्थी ने भारत सरकार की स्टैंडिंग कमेटी मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स की बैठक में सहभागिता करते हुए कानपुर नगर में लेदर क्लस्टर प्रारंभ किए जाने की पुरजोर मांग की। उन्होंने कहा कि कानपुर की औद्योगिक विरासत में लेदर इंडस्ट्री का विशेष महत्व है, और यह क्षेत्र हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराता है।
स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन डोल सेन की अध्यक्षता में नई दिल्ली में बैठक संपन्न हुई, जिसमें फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण, लिबर्टी शूज़ लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सामी बंसल, पूरन चंद डावर सहित समिति के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया।
सांसद अवस्थी ने बैठक में सुझाव दिया कि कानपुर को एक लेदर हब के रूप में पुनः स्थापित करने की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि स्टैंडिंग कमेटी की अगली बैठक कानपुर में आयोजित की जाए, जिससे लेदर इंडस्ट्री से जुड़े स्थानीय उद्यमी, कारीगर व व्यवसायी सीधे समिति के समक्ष अपने सुझाव और समस्याएं प्रस्तुत कर सकें।
आगे उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल कानपुर की अर्थव्यवस्था को बल देगी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती प्रदान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप