लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय का होगा कायाकल्प,ओपीडी ब्लाक के भवन निर्माण की मिली अनुमति
चिकित्सालय प्रवेश द्वार से लेकर टीबी वार्ड, पार्किंग एरिया, आकस्मिक विभाग के मार्ग पर सीसी रोड बनेगा वाराणसी,11 जुलाई (हि.स.)। रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय का कायाकल्प होगा। चिकित्सालय में नये ओपीडी ब्लाक के भवन निर्माण एवं स्थल विकास
लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय का होगा कायाकल्प,ओपीडी ब्लाक के भवन निर्माण की मिली अनुमति


चिकित्सालय प्रवेश द्वार से लेकर टीबी वार्ड, पार्किंग एरिया, आकस्मिक विभाग के मार्ग पर सीसी रोड बनेगा

वाराणसी,11 जुलाई (हि.स.)। रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय का कायाकल्प होगा। चिकित्सालय में नये ओपीडी ब्लाक के भवन निर्माण एवं स्थल विकास कार्य के लिए 11.65 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इसके अलावा चिकित्सालय परिसर में प्रवेश द्वार से लेकर टीबी वार्ड, पार्किंग एरिया, आकस्मिक विभाग के मार्गों पर सीसी रोड का निर्माण कराया जायेगा, जिसके लिए 54.28 लाख खर्च करने की अनुमति दी गयी है।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि जिला स्तरीय चिकित्सालयों में सुधार विस्तार एवं नवीनीकरण योजना के अन्तर्गत लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, रामनगर में विकास कार्य हो रहा हैं। उन्होंने बताया कि 999.84 लाख की लागत से तीन मंजिले भवन का निर्माण एवं इसके चारों तरफ स्थल विकास पर 165.33 लाख रूपये व्यय किये जाएंगे। इसके अलावा चिकित्सालय के प्रवेश मार्ग से टीबी वार्ड तक एवं आकस्मिक भवन के सामने पार्किंग क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण कराया जायेगा। इन कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्टस् कॉरपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इसके निर्माण के बाद वाराणसी सहित आस पास के अन्य जिलों के रोगियों को अत्यधिक लाभ एवं उच्च स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं मिल सकेगी। इसके अलावा आने वाले समय में रोगियों के बढ़ते दबाव को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।

अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. जी सी द्विवेदी ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में बनने वाले ओपीडी भवन के निर्माण के लिए नामित कार्यदायी संस्था के द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। इसके अन्तर्गत निर्माण कार्यों की डिजाइन, कार्यान्वयन और निगरानी के लिए रोड मैप बनाया जा रहा है, जिसमें तकनिकी, वित्तीय, प्रबंधकीय एवं परिचालन संबंधित विस्तृत जानकारी सम्मिलित रहेगी। लंबे समय से इसकी आवश्यकता चिकित्सालय परिसर में महसूस की जा रही थी। भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही इसका लाभ वाराणसी के लोगों सहित गंगा पार के जिलों को भी मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी