Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। हमीरपुर
जिला हमीरपुर में समाजसेवा की एक अनुकरणीय मिसाल पेश करते हुए नितिन वर्मा ने अपने पूज्य पिता लक्ष्मी चंद वर्मा के नाम पर लक्ष्मी अन्नपूर्णा सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा का आरंभ नितिन वर्मा ने 11 जुलाई को अपने जन्मदिवस के पावन अवसर पर किया।
इस पहल के अंतर्गत डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और जिला आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में भर्ती सभी मरीजों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना प्रेम पूर्वक परोसा गया।
इस सेवा का उद्देश्य मरीजों को इलाज के साथ-साथ संपूर्ण पोषण उपलब्ध करवाना है, ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
नितिन वर्मा ने बताया कि यह सेवा उनके माता-पिता के आशीर्वाद, परिवार के संस्कारों और समाज के प्रति संवेदनशीलता से प्रेरित होकर शुरू की गई है। यह सिर्फ भोजन प्रदान करने की योजना नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और सामाजिक सरोकार है, जिसमें सेवा, श्रद्धा और संस्कृति का समावेश है।
लक्ष्मी अन्नपूर्णा सेवा के तहत अब प्रत्येक माह की 11 तारीख को इन दोनों अस्पतालों में भोजन सेवा का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा। इ
नितिन वर्मा ने कहा कि भोजन सेवा सबसे बड़ी सेवा है और जब मां बाप का आशीर्वाद साथ हो, तो हर कार्य सफल होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा