Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। आज कोदंडा रामाराव विशेष अधिकारी, नई दिल्ली आरसी सुब्रमण्यम सप्रिनेंट तिरूपति बालाजी मंदिर जम्मू साईं कृष्ण मंदिर निरीक्षक राजू जंडियाल सामाजिक कार्यकर्ता और आज तिरूपति बालाजी मंदिर जम्मू में माथा टेका और तिरूपति के विशेष अभिषेक में भाग लिया। देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. प्रत्येक शुक्रवार को भगवान वेंकटेश्वर का अभिषेक अनुष्ठान किया जाता है।
कोदंडा रामाराव ने मंदिर पर खुशी जताते हुए कहा कि यह खुशी और गर्व की अनुभूति है कि जम्मू के लोगों के लिए यहां तिरुपति बालाजी मंदिर स्थापित है। इस मंदिर के माध्यम से हम दक्षिण भारत की संस्कृति को देख पाते हैं और यह अनुभूति स्वर्गीय है। उन्होंने लोगों से मंदिर में आने और यहां माथा टेकने की अपील की। उन्होंने कहा कि भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के समर्पण से आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने कहा कि वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर जो जम्मू में स्थित माजीन में सुंदर शिवालिक वनों के बीच स्थित है तिरूपति बालाजी मंदिर के रूप में प्रसिद्ध है में अपने दिव्य अनुभव को आपके साथ साझा करते हुए अभिभूत हूं।
मैं सभी भक्तों से अनुरोध करता हूं कि जो लोग आंध्र प्रदेश जाने में असमर्थ हैं वे यहां आ सकते हैं और भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा कर सकते हैं और आशीर्वाद ले सकते हैं। आरसी सुब्रमण्यम ने अपील करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा के साथ जम्मू पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को तिरुपति बालाजी मंदिर भी ले जाया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन और स्मार्ट सिटी सीईओ से इसमें शामिल करने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता