Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। पश्चिमी जिले के कीर्ति नगर इलाके में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने पटना से फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गये आरोपित समीर उर्फ लड्डू ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने पड़ोसी युवक नौशाद की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे शक था कि नौशाद का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था।
पुलिस के मुताबिक 5 जुलाई की दोपहर 2:44 बजे सूचना मिली कि कमला नेहरू कैंप, कीर्ति नगर में रेलवे लाइन के पास एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में मृतक की पहचान नौशाद (19) के रूप में हुई। घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने पूछताछ में बताया कि हत्या समीर ने की है जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने दो टीम का गठन किया। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से टीम को पता चला कि आरोपित बिहार की ओर भागा है। लगातार ट्रैकिंग के बाद पुलिस टीम पटना इलाके में पहुंची। जहां आरोपित अपने मामा के पुराने घर में छिपा हुआ मिला। जैसे ही पुलिस ने दबिश दी, वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपित समीर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसे शक था कि नौशाद का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। जिसके चलते गुस्से में आकर उसने नौशाद पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी