Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 11 जुलाई (हि.स.)। आज श्रावण कृष्ण प्रतिपदा से हरिद्वार के कावड़ मेले की शुरुआत हो गई। यात्रा के पहले दिन हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा से बड़ी संख्या में कांवड़िए हरकी पैड़ी पर गंगाजल भरने पहुंचे। सुबह से ही हरकी पैड़ी और उसके आसपास के घाट भगवा रंग में रंगे नजर आए। भोले के जयकारों की गूंज हर तरफ सुनाई दी।
जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ियों के लिए कांवड़ पटरी आरक्षित की हुई है। लेकिन सावन के पहले दिन ही हाईवे पर भी काफी संख्या में कांवड़िये जाते दिखे, जिससे सामान्य यातायात की रफ्तार प्रभावित हुई।
कांवड़ मेले को निर्विघ्न संपन्न कराने को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने शुक्रवार को हरकी पैड़ी पर गंगा पूजा की।
हर की पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम व महामंत्री तन्मय वशिष्ठ व अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रशासन के अधिकारियों ने गंगा आरती, मंत्रोच्चारण और गंगा मैया के जयघोष के साथ कांवड़ मेले का शुभारंभ किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला