Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 11 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेले को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए जिलाधिकारी ने बैरागी कैंप में बने अस्थायी पार्किंग स्थल का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने जल निगम और जल संस्थान के अभियंताओं को पार्किंग स्थल पर पेयजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने और पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता (विद्युत) को सभी पार्किंग स्थलों और कांवड़ पटरी मार्ग पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, बिजली बाधित होने पर तत्काल कार्रवाई करने और करंट की स्थिति को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए ट्रांसफार्मरों के पास किसी के पहुंचने पर रोक लगाने को कहा।
जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को पार्किंग स्थलों एवं हरकी पौड़ी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाक-चौैबन्द रखने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कांवड़ियों को जागरूक करें कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में गन्दगी न करें तथा कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई अतिक्रमण न हो। यदि कोई व्यक्ति नियम विरूद्ध दुकान लगाता है या अतिक्रमण करता है तो उसके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी स्तर पर तैयारियों में यदि कोई कमी रह गई हो तो उस कमी को छुपाने के स्थान पर तत्काल दूर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा सभी सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों मे रहकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मार्गदर्शित करते हुए निर्देश दिये कि मेले के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नन्दन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई ओमजी गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला