Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 11 जुलाई (हि.स.)। पंजाब नैशनल बैंक के मंडल कार्यालय धर्मशाला द्वारा एक विशेष मेगा एग्रीकल्चर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन पालमपुर के समीप भवारना में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान कार्यालय से मुख्य महाप्रबंधक सुनील अग्रवाल स्वयं उपस्थित रहे। पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय धर्मशाला से मंडल प्रमुख संजय धर, उप मंडल प्रमुख भरत ठाकुर और बैंक के कृषि अधिकारियों द्वारा ग्राहकों को किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम, स्वयं सहायता समूह, किसान समृद्धि योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन, सामाजिक सुरक्षा और अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया