Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 11 जुलाई (हि.स.)। जोहार पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष कुशवाहा विजय महतो ने कहा है कि झारखंड के सभी जिलों में जल्द ही संगठनात्मक कमेटियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी का फोकस अब प्रखंड और ग्राम स्तर तक संगठन के ढांचे को मजबूत करने पर है। अधूरे कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा ताकि पार्टी की जमीनी पकड़ और मजबूत हो सके।
महतो शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में अपने प्रदेश कार्यालय में कहा कि झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्रवार समस्याएं व्याप्त हैं, जिन पर ठोस तरीके से काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि संगठन के विस्तार के बाद पार्टी इन मुद्दों पर शत-प्रतिशत काम करेगी।
कुशवाहा विजय महतो ने कहा कि आम जनता का पार्टी की ओर विश्वास तेजी से बढ़ा है और इसे देखते हुए जोहार पार्टी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी झारखंडी अस्मिता, स्थानीय अधिकार और विकास आधारित राजनीति को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी और राज्य में वैकल्पिक नेतृत्व प्रस्तुत करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar