दमोह : अंर्तराज्यीय चोरों का गिरोह पकडा माल भी बरामद दमोह पुलिस की कार्यवाई
अंर्तराज्यीय चोरों का गिरोह पकडा माल भी बरामद दमोह पुलिस की कार्यवाई
दमोह-अंर्तराज्यीय चोरों का गिरोह पकडा माल भी बरामद दमोह पुलिस की कार्यवाई


दमोह-अंर्तराज्यीय चोरों का गिरोह पकडा माल भी बरामद दमोह पुलिस की कार्यवाई


दमोह-अंर्तराज्यीय चोरों का गिरोह पकडा माल भी बरामद दमोह पुलिस की कार्यवाई


दमोह, 11 जुलाई (हि.स.)। पुलिस को बडी सफलता मिली है उसने प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बडे गिरोह को पकडने में सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में पत्रकारों के समक्ष पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होने बताया कि देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा एवं उनकी टीम के साथ साईबर सेल की टीम ने मिलकर चोरों को पकडा है। इन चोरों के द्वारा 13 जगहों पर चोरी करना स्वीकार कर लिया है जिसमें थाना कोतवाली क्षेत्र में मंदिर में चोरी पथरिया,बांदकपुर,देहात थाना एवं सागर,टीकमगढ के चोरी के मामले सम्मिलित हैं। इनके द्वारा नकाबजनी करने की बात भी सामने आयी है।

पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने बताया कि आठ आरोपियों में से एक नाबालिग भी है। चोरों के द्वारा जिन दुकानदारों को माल खरीदा है उनको भी आरोपी बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है। उन्होने बताया कि आंध्रप्रदेश राज्य में भी चोरी करने की जानकारी आयी है जल्द ही हम इसमें भी सफलता प्राप्त कर लेंगे। उक्त मामले के खुलासे के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया,नगर पुलिस अधीक्षक एच.आर.पांडे,थाना प्रभारी दमोह देहात रचना मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोंमवंशी ने बताया कि आठ चोरो को हमने हिरासत में लिया है। चोरो के पास से आठ मोटर साईकिलें,सोनी चांदी के जेबर एवं एलईडी टीव्ही को जप्त किया है जिसकी कीमत आठ लाख पचास हजार है। उन्होने बताया कि रानू पिता हल्काई पटेल किशनगंज दमोह,बलजीत उर्फ बाली पटेल पिता जगमोहन रहली,दीपक उर्फ दिप्पू बंसल पथरिया,साहिल पिता सलीम खान बटियागढ,निशांत पिता कृष्णकांत पटेल रहली,निशंात पिता मोहन यादव रहली,जयराम पिता संतोष पटेल एवं एक नाबालिग को गिरफतार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने बताया कि उक्त कार्यवाही में साईबर सेल की टीम के साथ एएसआई अकरम खान,प्रधान आरक्षक आलोक भारद्धाज,मुकेश दुबे,डेलन,भानू,राकेश मिश्रा,लखन,आरक्षक देवेन्द्र,प्रतापभानू,शुभम,जितेन्द्र,कुलदीप,बृजबिहारी,दीपक,मयंक दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव