Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) और कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया (सीईएमसीए) के बीच शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस साझेदारी को सीईएमसीएआईपीयू नाम दिया गया है, जो शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, समावेशिता और गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।
यह एमओयू सीईएमसीए के निदेशक डॉ. बशीर अहमद शद्रच और जीजीएसआईपीयू के रजिस्ट्रार डॉ. कमल पाठक द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। समारोह के दौरान, आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. महेश वर्मा ने इस समझौते को शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में अहम कदम बताया। उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि शिक्षा सभी के लिए अर्थपूर्ण और सुलभ होनी चाहिए। यह साझेदारी हमारे शैक्षिक समुदाय को उच्च प्रभाव वाली, समावेशी और नवाचारी शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगी।”
सीईएमसीए के निदेशक डॉ. बशीर अहमद शद्रच ने अपने वक्तव्य में कहा कि सीईएमसीए मीडिया और प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा को अधिक न्यायसंगत और सुलभ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है। उन्होंने कहा, “जीजीएसआईपीयू जैसे बहु-विषयक विश्वविद्यालय के साथ यह गठबंधन हमारे प्रयासों को व्यापक शैक्षिक समुदाय तक पहुंचाने में सहायक होगा।”
इस सहयोगात्मक पहल का नेतृत्व यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एजुकेशन (यूएसई) की डीन प्रो. सरोज शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह समझौता शिक्षकों और छात्रों दोनों को नवाचारी उपकरण, संसाधन और शैक्षिक प्रथाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि शिक्षा केवल ज्ञान का हस्तांतरण नहीं, बल्कि सहयोग, तकनीक और समावेशिता का संगम होना चाहिए।”
इस समझौते के तहत दोनों संस्थाएं मिलकर प्रभावशाली शैक्षिक कार्यक्रमों का विकास करेंगी, संकाय एवं छात्र विकास के लिए विभिन्न पहलें शुरू करेंगी और क्षेत्रीय व वैश्विक स्तर पर शैक्षिक परिदृश्य को समृद्ध करने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार