Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दमोह, 11 जुलाई (हि.स.)। जिले में बडी तादाद में हुये स्थानांतरण में पुलिस विभाग में अधिकारी कर्मचारियों के सामने आवास की एक बडी समस्या सामने आ रही है। बारिश का मौसम है और नवीन सत्र के स्कूलों को खुले हुये भी समय हो चुका है। ऐसे समय में उन पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के सामने चुनौती बनी हुई है। स्थानांतरण होने के बाद पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार सभी को कार्यमुक्त करना है और दूसरी जगह पर कार्यभार लेना है। इसी समय जिनका स्थानांतरण अनुविभाग से बाहर या दूर हो गया है उनको आवास की व्यवस्था भी करना पडेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के पास अनेक जगहों पर आवास की समस्या है तो निजि आवास किराये से लेने के लिये समय की आवश्यकता पडती है।
मामले को लेकर जब दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी से जानकारी चाही तो उन्होने बताया कि यह बात सही कि यह एक बडी चुनौती हमारे सामने है। लेकिन हमारा प्रयास है कि चुनौती को हम स्वीकरते हुये जल्द ही समस्या का समाधान कर लेंगे जिसके लिये हमने कार्य प्रारंभ कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव