Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 11 जुलाई (हि.स.)। ग्रीन तिलैया, क्लीन तिलैया अभियान के तहत शुक्रवार को सुभाष चौक के समीप एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज, उप विकास आयुक्त रवि जैन, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, कई समाजिक संगठन के लोग एवं नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया।
इसी क्रम में झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड 11 और 12 में पुस्तक दान एवं वस्त्र दान के लिए एक चलंत कैंप का भी आयोजन किया गया। कोडरमा उपायुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए सभी लोग अपने घर के आसपास एवं अपने प्रतिष्ठान के समीप एक पौधा अवश्य लगाए। उन्होंने शहर के सभी सामाजिक संगठनों के लोगों से भी अपील किया है कि नगर परिषद के द्वारा असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत ही अच्छी पहल की जा रही है जिसमें शहरवासी एवं सामाजिक संगठन के लोग अधिक से अधिक संख्या में वस्त्र एवं पुस्तक दान अवश्य करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर