Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 11 जुलाई (हि.स.)। थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को गैंगस्टर अभियुक्त के लाखों की सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की है।
सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि जनपद में आदतन अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त मायाराम की कुल 03 लाख 85 हजार रूपये की चल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की है।
सीओ ने बताया कि पूर्व में भी दाे जुलाई को थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त मायाराम की 04 लाख 23 हजार तीन सौ रूपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। अभियुक्त मायाराम द्वारा लगातार अपराध कारित कर अवैध चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़