Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 11 जुलाई(हि.स.)।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के पलासी ओवरब्रिज के पास दो अपाची बाइक पर सवार चार बदमाशों ने शुक्रवार दोपहर हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से 3.06 लाख रूपये लूट लिया।
मामले को लेकर सैटीन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के बथनाहा शाखा प्रबंधक अंकित कुमार ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।हालांकि शाखा प्रबंधक की ओर से शुरुआती समय में 2.26 लाख रूपये लूट होने का आवेदन दिया गया था।लेकिन बाद में थाना पहुंचकर कुल 3.06 लाख रूपये लूट होने की बात कही।
थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में वैशाली जिला के जंदाहा थाना क्षेत्र के महीसोर निवासी 26 वर्षीय अंकित कुमार पिता उदय प्रसाद सिंह ने बताया कि वह सैटीन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के बथनाहा शाखा के शाखा प्रबंधक के पद पर हैं।उन्होंने आवेदन में बताया कि शुक्रवार को कलेक्शन का पैसा लेकर अपने सहकर्मी जीवनदीप कुमार के साथ सीएसपी संचालक कैलाश कुमार के साथ जा रहे थे।
इसी क्रम में बथनाहा टोल प्लाजा से पलासी ओवरब्रिज पर करते ही दो अपाची बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रुकवा लिया और डिक्की में रखे कलेक्शन की राशि को लूटकर नरपतगंज की ओर भाग निकले।
मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांच किए जाने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर