सुबह से लगे किसानों को नहीं मिली खाद तो मंडी में लगाया जाम
दतिया, 11 जुलाई (हि.स.)। खाद की समस्या को लेकर शुक्रवार को दतिया मंडी के सामने किसानों ने जाम लगा दिया। जिससे मंडी के सामने दोनों तरफ की सड़को पर आने-जाने बालों को परेशान होना पड़ा। जिसकी सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया मौके पर पहुं
सुबह से लगे किसानों को नहीं मिली खाद तो मंडी में लगाया जाम


दतिया, 11 जुलाई (हि.स.)। खाद की समस्या को लेकर शुक्रवार को दतिया मंडी के सामने किसानों ने जाम लगा दिया। जिससे मंडी के सामने दोनों तरफ की सड़को पर आने-जाने बालों को परेशान होना पड़ा। जिसकी सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या को सुना और जाम कर रहे हैं किसानों को समझाया जिसके बाद किसानों ने जाम खोला ।

किसानों का कहना है कि वह सुबह से भूखे पेट खाद के लिए लाइन में लगे हुए है वही खाद लाने के लिए दो दो हजार रुपए के का ट्रैक्टर किराए पर लाये है लेकिन हमको खाद को लेकर परेशान किया जा रहा है, कर्मचारी सर्वर न होने की बात कह रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा