Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। सदर मेनरोड में आज सुबह बेल्डिंग दुकान में तेज धमाका के साथ सिलेंडर फटने से हडकंप मच गया। इस हादसें में कोई भी हताहत नहीं हुआ ब्लास्ट की तीव्रता इतनी तेज थी कि आसपास के दुकान संचालक सहित राहगीर भी सहम गए थे। बताया जाता है कि सुबह करीब 11.40 बजे सदर मेनरोड स्थित इस्माइल बेल्डिंग सेंटर में लोगो ने तेज धमाका सुना। लोग जब वहां पहुंचे तो देखा धमाके साथ ही पूरे बेल्डिंग सेंटर में सफेद रंग का कैमिकल फैला हुआ नजर आया। वहीं बेल्डिंग सेंटर की छत में लगे टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया था। बताया गया कि सेंटर में रखा गैस सिलेंडर में धमाका हुआ था। टीन शेड होने के चलते धमाके से बिल्डिंग को कोई क्षति नहीं पहुंची,अगर कांक्रीट छत होती तो पूरी दुकान ही धराशाही हो जाती। और किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जिस समय धमाका हुआ था, उस दौरान कारखाने के बाहर लोग थे। कुछ लोग अपनी गाड़ि़यों में वेल्डिंग कराने भी आए थे। कारखाने के भीतर कोई नहीं था। जानकार कहते हैं कि वेल्डिंग करने वाले सिलेंडर में दबाव अधिक होने की वजह से यह धमाका हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक