एनडीआरएफ जवानों की तत्परता और बहादुरी से गंगा में डूब रहे युवक की बची जान
— वाटर पेट्रोलिंग के दौरान जवानों ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाल उपचार भी किया वाराणसी, 11 जुलाई (हि.स.)। संत रविदास घाट पर शुक्रवार को उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब गंगा में नहाते समय तेज धारा में बह रहे एक युवक को एनडीआरएफ के सतर्क जवानों ने समय
एनडीआरएफ जवानों की तत्परता और बहादुरी से गंगा में डूब रहे युवक की बची जान


— वाटर पेट्रोलिंग के दौरान जवानों ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाल उपचार भी किया

वाराणसी, 11 जुलाई (हि.स.)। संत रविदास घाट पर शुक्रवार को उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब गंगा में नहाते समय तेज धारा में बह रहे एक युवक को एनडीआरएफ के सतर्क जवानों ने समय रहते बचा लिया। वॉटर पेट्रोलिंग कर रही टीम ने तुरंत मोटरबोट से नदी में जाकर युवक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुंदरपुर निवासी प्रकाश (45) गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी तेज बहाव में बहने लगे। घाट पर मौजूद लोगों की सूचना पर एनडीआरएफ की 11वीं वाहिनी की टीम ने बिना देरी किए राहत कार्य शुरू किया। जवानों की मुस्तैदी से कुछ ही देर में प्रकाश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जान बचने के बाद भावुक हुए प्रकाश ने एनडीआरएफ जवानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। घटना स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने भी जवानों की त्वरित प्रतिक्रिया, साहस और सेवाभाव की खुले दिल से प्रशंसा की। एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि 11वीं वाहिनी की टीमें सावन महोत्सव के दौरान गंगा घाटों पर पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए घाटों पर चौबीसों घंटे वॉटर पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ का हर जवान अनुशासन, समर्पण और मानव सेवा की भावना के साथ कार्य कर रहा है, जिससे किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी