Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 11 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य महावीर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों और महासचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के मद्देनज़र मुख्यमंत्री राहत कोष में दो दिन का वेतन अंशदान स्वरूप देंगे।
कुलपति आचार्य महावीर सिंह ने बताया कि सभी संगठन मिलकर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से भेंट करेंगे और यह राशि शीघ्र ही मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की जाएगी। उन्होंने इस निर्णय को विश्वविद्यालय समुदाय की सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का प्रतीक बताया।
इस बैठक में अधिष्ठाता अध्ययन आचार्य बी.के. शिवराम, हपुटवा अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास, हपुटा अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह, हपुटवा महासचिव डॉ. अंकुष भारद्वाज, हपुटा महासचिव डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. यशवंत हारटा, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संगठन अध्यक्ष राजेश ठाकुर, संगठन सचिव सुरेन्द्र सिंह वर्मा, अधिकारी संगठन अध्यक्ष सुदर्शना भंडारी, संगठन सचिव देवी चंद, एचपीयूटीपीए अध्यक्ष संदेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सुनील शर्मा, कोर्ट सदस्य सुरेश कुमार, चतुर्थ श्रेणी संगठन अध्यक्ष चांदी राम और महासचिव हेम राज भाटिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला