Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 11 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ शहर के गोरियारीबगी स्थित टेंपल ऑफ वॉरियर में शुक्रवार को गुरु पुर्णिमा समर्पण दिवस को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा के तत्वाधान में गुरुजनों को अंगवस्त्र और पुष्प देकर सम्मानित किया।
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शीतल सिंह, ग्रामीण नगर अध्यक्ष संजय साह, कैंट मंडल के उपाध्यक्ष सुशांत पाण्डेय, महामंत्री ऋषिकेश सिंह की ओर से मार्शल आर्ट कराटे के प्रशिक्षक शशि पाण्डेय, भुरकुंडा हाई स्कूल के शिक्षक सीताराम साव, एसएस गर्ल्स हाई स्कूल के शिक्षक प्रताप रंजन, कन्या विद्यालय की शिक्षिका पुष्पा पांडे, गुरु नानक पब्लिक स्कूल की शिक्षिका महिमा तिवारी, बाजार समिति संकट मोचन के पुजारी योगेश पाण्डेय, योग प्रशिक्षिका स्मृति भारद्वाज, कैलाश देवी, गणेश पांडे सहित अन्य को बुके देकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर रीति श्रीवास्तव, अनिता गुप्ता, शशिकांत सिंह सहित उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश