जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र के डिंगा अंब को जल्द मिलेगी नई ब्लॉक जन स्वास्थ्य इकाई
कठुआ/जसरोटा 11 जुलाई (हि.स.)। जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र में बेहतर जन स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम को बढाते हुए विधायक राजीव जसरोटिया ने सीएमओ कठुआ, बीएमओ हीरानगर और तहसीलदार डिंगा अंब के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंगा अंब का दौ
Dinga Amb of Jasrota constituency will soon get a new block public health unit


कठुआ/जसरोटा 11 जुलाई (हि.स.)। जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र में बेहतर जन स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम को बढाते हुए विधायक राजीव जसरोटिया ने सीएमओ कठुआ, बीएमओ हीरानगर और तहसीलदार डिंगा अंब के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंगा अंब का दौरा किया और 40 लाख रुपये की लागत वाली एक नई ब्लॉक जन स्वास्थ्य इकाई परियोजना के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा के प्रस्तावित विस्तार का आकलन किया।

इस दौरे के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 4.8 कनाल राजस्व भूमि की आधिकारिक रूप से पहचान की गई और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंगा अंब को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। आगामी बीपीएचयू का उद्देश्य ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करना और स्थानीय आबादी के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाओं तक पहुँच बढ़ाना है। विधायक जसरोटिया ने आश्वासन दिया कि ब्लॉक जन स्वास्थ्य इकाई की आधारशिला जल्द ही रखी जाएगी, जो क्षेत्र में बेहतर जन स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम होगा। इस पहल से जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र के हजारों निवासियों को लाभ होने की उम्मीद है और यह कठुआ जिले में स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना के आधुनिकीकरण के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया