जींद : हैबतपुर मेडिकल कालेज में अगस्त से शुरू होगी ओपीडी
लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा बौटेनिकल गार्डन
अधिकारियों की मीटिंग लेते डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा।


जींद, 11 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि हैबतपुर में बन रहे मेडिकल कालेज में अगस्त माह से ओपीडी शुरू हो जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं। जिसके लिए करोड़ों रुपये धन राशि से जींद में मेडिकल कालेज बनाया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेडिकल कालेज में अगले माह से ओपीडी सेवाएं शुरू करवाई जानी है। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाए।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा शुक्रवार को लोक निर्माण विश्राम गृह के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे और विकास परियोजनाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए। डा. मिड्ढा ने कहा कि जिला नगर योजनाकार शहर की भविष्य की जरूरतों के अनुरूप वर्ष 2041 का मास्टर प्लान तैयार करेंए ताकि शहर का सर्वांगीण विकास हो सके। शहर में शीघ्र ही बौटेनिकल गार्डन बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 150 करोड़ की राशि मंजूर करवाई गई है।

विधानसभा क्षेत्र में जितनी भी विकासात्मक योजनाएं चल रही है, उन्हें समयबद्ध पूरा किया जाए ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। शहर की जरूरत को देखते हुए नगर परिषद की सीमा में विस्तार किया जाएगा ताकि बढी हुई इस सीमा के अन्तर्गत आने वाले लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हम सब धार्मिक भावना से जुड़कर गौसेवा करते है। शहर से बरसाती पानी निकासी के लिए संबंधित विभागों द्वारा किए गए कार्यो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जींद शहर अव्वल दर्जा हासिल कर चुका है। जहां बरसाती पानी निकासी के लिए कम से कम समय लगता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा