Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। कटरा से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सदर-ए-रियासत डॉ. करण सिंह से मुलाकात कर प्रस्तावित वैष्णो देवी रोपवे परियोजना को मौजूदा स्थान से हटाकर परंपरागत मार्ग पर किसी वैकल्पिक स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्तमान योजना यदि लागू होती है तो पारंपरिक मार्ग से जुड़े लाखों लोगों की आजीविका पर संकट उत्पन्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मार्ग वर्षों से तीर्थयात्रियों और स्थानीय व्यापार से जुड़ी आजीविका का प्रमुख आधार रहा है और किसी भी तरह का हस्तक्षेप यहां के आर्थिक संतुलन को बिगाड़ सकता है।
डॉ. करण सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और सुझाव दिया कि इस विषय को स्थानीय विधायक और सांसद के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल तक पहुंचाया जाए ताकि जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए उचित निर्णय लिया जा सके। प्रतिनिधिमंडल ने भरोसा जताया कि सरकार पारंपरिक मार्ग से जुड़े स्थानीय हितों की रक्षा करेगी और किसी भी फैसले से पहले सभी हितधारकों की राय अवश्य लेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा