चकबंदी कार्यों की धीमी रफ्तार पर डीएम सख्त
- समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश मीरजापुर, 11 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे चकबंदी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने चकबंदी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों को शासन की मंश
चकबंदी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करती डीएम प्रियंका निरंजन।


- समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश

मीरजापुर, 11 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे चकबंदी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने चकबंदी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों को शासन की मंशा के अनुरूप तेजी से पूर्ण किया जाए ताकि कृषकों को लाभ मिल सके।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि चकबंदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति लाना अनिवार्य है। ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक चरण का कार्य नियमानुसार संपन्न किया जाए। बैठक में धारा-20 के अंतर्गत प्रारंभिक चकबंदी योजना, धारा-23 के अंतर्गत पुनरीक्षण, तथा धारा-27 के अंतर्गत अंतिम अभिलेखों की तैयारी पर बिंदुवार चर्चा की गई। संबंधित प्रारूप-6, प्रारूप-8 आदि की समीक्षा करते हुए डीएम ने कार्यों में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व देवेंद्र प्रताप सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सहित जिले के समस्त चकबंदी अधिकारी एवं सहायक अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा