सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से किया आवश्यक सेवाओं को बहाल करने का कार्य: सुखविंद्र सिंह सुक्खू
मंडी, 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंडी जिला के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सराज तथा नाचन विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया तथा भारी वर्षा और बादल फटने के कारण हुई क्षति का मौके पर जाकर जायज
आपदा प्रभावित क्षेत्र में जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री।


मंडी, 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंडी जिला के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सराज तथा नाचन विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया तथा भारी वर्षा और बादल फटने के कारण हुई क्षति का मौके पर जाकर जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मंडी जिला के सुंदरनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के लिए तेजी से कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री पहले ही इन आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन क्षेत्रों की लगभग सभी बड़ी सड़कों को खोल दिया है तथा आपदाग्रस्त क्षेत्र के सम्पर्क मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि आपदा के पहले दिन से ही प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों को खोलने के लिए 50 जेसीबी मशीनों को कार्य पर लगा दिया गया था। उन्होंने कहा कि चैलचौक, बगस्याड़, थुनाग, जंजैहली और छतरी तक सड़क को सीआरआईएफ में लाया जाएगा ताकि ये एक कम्पोजिट रोड़ बन सके। उन्होंने कहा कि थुनाग से जंजैहली तक सड़कें तथा पुलों को बहुत ही नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि अभी इन्हें अस्थाई तौर पर बहाल किया गया है तथा इनकी बहाली के लिए पैसे की कमी नहीं रखी जाएगी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इन राहत एवं बचाव कार्यों के लिए अब तक सात करोड़ रुपए जारी किए हैं ताकि बहाली कार्यों में और तेजी लाई जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों में अप्रत्याशित नुकसान हुआ है व सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा दिन-रात प्रभावित परिवारों को राहत एवं अन्य सामग्री प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस आपदा से पशुधन, फसलों तथा सब्जियों को भी बहुत नुकसान हुआ है। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को कपड़े खरीदने तथा पशुधन क्षति के लिए मुआवजा देगी। राज्य सरकार अपने संसाधनों से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्र में कई स्थानों पर लोगों की अपनी भूमि रहने योग्य नहीं है। वे इस बारे में केन्द्र सरकार से लोगों को वन भूमि देने के लिए अनुमति मांगेंगे ताकि प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर बसाया जा सके।

उन्होंने प्रदेश के भाजपा सांसदों से आग्रह किया कि वे राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को केन्द्र सरकार से अनुमति दिलवाने के लिए अपना सहयोग दें ताकि लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाया जा सके।

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अगले दो दिनों में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रहेंगे तथा वहां राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार यदि किराए के मकान में रहते हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में 5000 रुपए तथा शहरी क्षेत्रों में 10 हजार रुपए प्रति माह किराया राज्य सरकार देगी। उन्होंने कहा कि मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र में भी भारी वर्षा से काफी नुकसान हुआ है तथा विधायक चंद्रशेखर लोगों को राहत एवं बचाव कार्यों में दिन-रात पूरी मदद कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा