मुख्य सचिव ने अधिकारियों से ईमानदारी, व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का किया आह्वान
श्रीनगर 11 जुलाई (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान ने जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक, पुलिस और लेखा सेवाओं के 2023 बैच के लिए छह सप्ताह के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समापन एक समारोह के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य स
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से ईमानदारी, व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का किया आह्वान


श्रीनगर 11 जुलाई (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान ने जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक, पुलिस और लेखा सेवाओं के 2023 बैच के लिए छह सप्ताह के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समापन एक समारोह के साथ किया।

इस अवसर पर मुख्य सचिव अटल डुल्लू मुख्य अतिथि थे जबकि आयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन, एम. राजू विशिष्ट अतिथि थे।

अपने समापन भाषण में मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु अधिकारियों से प्रशासक के रूप में अपनी भावी भूमिकाओं में ईमानदारी और व्यावसायिकता की पवित्रता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को पारदर्शी और उत्तरदायी तरीके से न्याय प्रदान करने के महत्व पर बल दिया।

मुख्य सचिव ने उन्हें उत्साह और समर्पण के साथ काम करने और भविष्य में सभी प्रशासनिक परिस्थितियों में प्रभावी नेतृत्वकर्ता बनने के लिए प्रेरित किया। जम्मू-कश्मीर इम्पार्ड की निदेशक, रेहाना बतूल ने संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के सुचारू और सफल समापन को सुनिश्चित करने के लिए इम्पार्ड द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने ध्यान और योग पर एक व्यापक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के साथ संस्थान के सहयोग पर प्रकाश डाला जिससे प्रशिक्षुओं को अपने पूरे प्रशिक्षण के दौरान केंद्रित, प्रेरित और स्वस्थ रहने में मदद मिली।

निदेशक ने प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करने पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह उनके पेशेवर करियर को आकार देने और निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

इस समारोह में वित्तीय सलाहकार दर्शन लाल, जम्मू की संकाय एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. रेवा शर्मा और श्रीनगर की संकाय एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. जहान अरा सहित जम्मू-कश्मीर इम्पार्ड के सभी अधिकारी और संकाय सदस्य उपस्थित थे।

अंत में डॉ. जहान अरा जबीन ने पाठ्यक्रम का अवलोकन प्रस्तुत किया जिसमें अपनाई गई कार्यप्रणाली और प्राप्त शिक्षण परिणामों का विवरण दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह