हथियार के दम पर कार लूट का भंडाफोड़: मुख्य सरगना सहित तीन बापर्दा गिरफ्तार
जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार के दम पर कार लूट की वारदात में शामिल मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है और साथ ही इस वारदात में शामिल बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपितों
हथियार के दम पर कार लूट का भंडाफोड़:मुख्य सरगना सहित तीन बदमाश बापर्दा गिरफ्तार


जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार के दम पर कार लूट की वारदात में शामिल मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है और साथ ही इस वारदात में शामिल बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन (कार) व एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि चार जुलाई को हथियार के दम पर कार लूट मामले में झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल मुख्य सरगना सहित तीन बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है और साथ ही इस वारदात में शामिल बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य सरगना बहुत ही शातिर दिमाग का बदमाश है। मुख्य सरगना के हुक्का सिगरेट पीने, पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने का शौक है, जो अपना शौक पूरा करने के लिए अपने दोस्तों से रुपये उधार लेता था। कर्जा ज्यादा होने पर व शौक पूरा नहीं होने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात का प्लान बनाया। जिसमें उसने अपने दोस्तों को बताया कि अपन कार लूटकर उसे बेचकर अपना कर्जा चुका देते है व खर्चा भी आ जायेगा व अपने सारे शौक पूरे हो जायेंगे।

थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह पुलिस ने बताया कि चार जुलाई को परिवादी छुट्टन लाल मीणा निवासी कंचनपुर जिला धौलपुर हाल टोक फाटक जयपुर ने मामला दर्ज करवाया था कि वह टैक्सी गाडी ऑनलाईन चलाता है। चार जुलाई को वह टैक्सी गाडी से रेलवे स्टेशन के पास सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी उसके पास चार लडके आये व उसको ऑफलाइन झोटवाड़ा रीको एरिया के लिए बुक करके लाये । जहां आरोपितों ने करधनी नांगल पुलिया के तरफ घुमाते हुए झोटवाडा रीको एरिया में लाकर गाड़ी रुकवा दी। इसके बाद हथियार दिखाकर उसकी गाड़ी से उतार कर गाड़ी, मोबाईल व रुपये लूटकर लेकर फरार हो गए थे। इस पर पुलिस के अधिकारियों की नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर घटनास्थल व आरोपियों आने व जाने के रास्तों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना व सीसीटीवी फुटेज से लिये गये हुलिये के आधार पर आरोपितों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपितों से अन्य आरोपियों व माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश