सीएमओ ने परिवार नियोजन सप्ताह का शुभारंभ किया
लखीमपुर खीरी, 11 जुलाई (हि.स.)। जिला महिला चिकित्सालय में जनसंख्या स्थिरता सप्ताह का शुभारंभ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता व सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा ने शुक्रवार काे फीता काट कर किया। इसके अंतर्गत पूरे सप्ताह स्वास्थ्य विभाग आम जनमानस को परिवार नियोजन के प
फीता काटकर परिवार नियोजन सप्ताह का शुभारंभ करते सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, सीएमएस डॉक्टर ज्योति मेहरोत्रा व अन्य


कार्यक्रम को संबोधित करते सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता


लखीमपुर खीरी, 11 जुलाई (हि.स.)। जिला महिला चिकित्सालय में जनसंख्या स्थिरता सप्ताह का शुभारंभ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता व सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा ने शुक्रवार काे फीता काट कर किया। इसके अंतर्गत पूरे सप्ताह स्वास्थ्य विभाग आम जनमानस को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगा।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि परिवार नियोजन की सेवा को जन जन तक पहुंचाने के लिए चरणबद्ध तरीके से व प्रचार-प्रसार के माध्यम से किया जाएगा। यह सप्ताह आज 11 जुलाई से शुरू हाेकर 18 जुलाई तक मनाए जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को परिवार नियोजन की सेवा अंतिम स्तर तक पहुंचाना है। सप्ताह के दौरान परिवार नियोजन की विभिन्न विधियां जैसे पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी, कापर टी, अंतरा, छाया, ओसीपी व निरोध आदि की उपलब्धता लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं नव दंपति सहित आम जनमानस को भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिससे जनसंख्या नियंत्रण को प्रभावी बनाया जा सके। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी अभियान को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आरएम गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुषमा, परिवार नियोजन प्रबंधक पद्माकर त्रिपाठी, फार्मासिस्ट इंद्र अवस्थी व समस्त डॉक्टर व स्टाफ की उपस्थिति रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव