Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 11 जुलाई (हि.स.)। रांची पुलिस ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में चलाए गए एक विशेष अभियान में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में संलिप्त एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुमित तिर्की, पारस कुमार, मो. इस्माइल, मोहिनी शर्मा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 36.70 ग्राम ब्राउन शुगर, 63 हजार 640 रुपये नकद, चार मोबाईलऔर एक बाइक बरामद किया गया है। जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि इस अभियान के तहत एक महिला सहित कुल पांच लोगों को पकड़ा गया है और उनके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसएसपी को एक गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर रोड नंबर 01, नदी पार स्थित मोहिनी देवी अपने किराये के घर में अवैध रूप से ब्राउन शुगर का कारोबार कर रही है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत पांच को पकड़ा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे