Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बागपत, 11 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन तैयार है। सभी अधिकारियों को दायित्वों का सत्यनिष्ठा के साथ निर्वहन के निदेश दिए गए हैं। स्वच्छता, स्वास्थ्य, प्रकाश व सुरक्षा को कड़ी चेतावनी दी गयी है। कांवड़ मार्गो पर पवित्र कांवड़ यात्रा में आने वाले भोलेनाथ के समस्त भक्तों का जनपद में हार्दिक स्वागत किया जाएगा।
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने पूरा महादेव मंदिर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरा महादेव का निरीक्षण किया, जिसमें फार्मासिस्ट नहीं मिलने पर फटकार लगाई। उन्होंने मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मंदिर कमेटी को भी आवश्यक निर्देश दिए।
मंदिर मेला परिसर के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से अधिकारियों के साथ पूरा महादेव मंदिर परिसर पर मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा से संबंधित किसी भी शिवभक्त को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। कांवड़ मार्ग पर विद्युत पोलों पर पन्नी अवश्य लग जाए जहां भी अभी कार्य शेष है और प्रत्येक स्थान पर डेंजर साइनेज अवश्य लगे। जो ट्रांसफार्मर रखे हैं, उनके चारों तरफ मजबूत बैरिकेडिंग हो जानी चाहिए। मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी अवश्य रहे। जो शिविर संचालक अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेना चाहते हैं, उन्हें समय से विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाए।
जिला पंचायत को निर्देशित किया कि मजबूत बैरिकेडिंग के साथ विद्युत व्यवस्था भी रहे और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर जिन गांवों से कांवड़ यात्रा निकल कर जाएगी, पंचायत राज विभाग सुनिश्चित करे कि उन गांवों में प्रत्येक पोल पर विद्युत लाइट अवश्य लगी हो। सड़क व्यवस्थित तरीके से हो, प्रकाश व्यवस्था, पानी, सड़क सुरक्षा, साफ-सफाई, चिकित्सा आदि की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि पानी के टैंक, मोबाइल टॉयलेट मेला परिसर में लगे हों। उन्होंने साफ-सफाई के भी निर्देश दिए, जिन पर 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी रहनी चाहिए। सभी हैंडपंप सुचारू अवस्था में चलते रहें। कांवड़ मार्ग के दोनों तरफ की झाड़ियां अवश्य कट जानी चाहिए। जिलाधिकारी ने कांवड़ मार्ग व मेला परिसर में साइनेज बोर्ड लगाने को कहा है।
खाद्य दुकानों पर लगेगी रेट लिस्ट
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया कि मेले में जो भी दुकानें लगाई जाएंगी, उन पर खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट अवश्य लगी हो और समय-समय पर निरीक्षण होता रहे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी तैनात रहें। कांवड़ मार्ग पर मांस-मछली की दुकानें नहीं खुलेंगी।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि कांवड़ मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएं। जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, उनके अलावा अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए जाएं ताकि शिवभक्तों व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
पार्किंग के निर्देश
जिलाधिकारी ने पार्किंग की व्यवस्था को भी अच्छे से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था में उचित प्रकाश व्यवस्था भी होनी चाहिए। स्थाई बस अड्डा बनाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, मेला मजिस्ट्रेट भावना सिंह सहित संबंधित एसडीएम एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी