Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक एवं वरिष्ठ नेता युधवीर सेठी ने श्रावण मास की शुभ शुरुआत के अवसर पर हरिद्वार में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस आध्यात्मिक अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और भगवान शिव के चरणों में पवित्र अर्पण समर्पित किए। रुद्राभिषेक उपरांत उन्होंने गंगा स्नान कर पारंपरिक शुद्धिकरण की प्रक्रिया का पालन किया, जो इस पावन मास में विशेष महत्व रखती है।
मीडिया से बात करते हुए युधवीर सेठी ने कहा, श्रावण मास अध्यात्म, भक्ति और आत्मिक अनुशासन का प्रतीक है। यह समय भगवान शिव की आराधना कर समाज की भलाई और समरसता के लिए प्रार्थना करने का अवसर होता है। मैंने जम्मू-कश्मीर के विकास, एकता और हर नागरिक के कल्याण की कामना की है। उन्होंने आगे कहा कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपराएं समाज को जोड़ने वाली एक मजबूत कड़ी हैं। ऐसे अवसर न केवल हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का माध्यम हैं, बल्कि जनसेवा और सामाजिक उत्थान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा