रामपुर गार्डन में बीडीए की बड़ी कार्रवाई
बरेली, 11 जुलाई (हि.स.)। रामपुर गार्डन स्थित एक बड़े कारोबारी द्वारा बिना मंजूरी बनाए गए टीन शेड और उसमें चल रहे ब्लिंकिट गोदाम पर शुक्रवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सख्त कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। बीडीए अधिकारियों ने साफ कर दिया है
रामपुर गार्डन स्थित अवैध टिनशेड और ब्लिंकिट गोदाम को सील करती बीडीए की टीम। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद प्रवर्तन दल के अधिकारी


रामपुर गार्डन स्थित अवैध टिनशेड और ब्लिंकिट गोदाम को सील करती बीडीए की टीम। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद प्रवर्तन दल के अधिकारी


बरेली, 11 जुलाई (हि.स.)। रामपुर गार्डन स्थित एक बड़े कारोबारी द्वारा बिना मंजूरी बनाए गए टीन शेड और उसमें चल रहे ब्लिंकिट गोदाम पर शुक्रवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सख्त कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। बीडीए अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि अब शहर में बिना नक्शा पास कराए एक भी निर्माण नहीं होगा।

500 वर्ग मीटर में खड़ा था टीनशेड

बीडीए के वीसी डॉ. मनिकंदन ए. के मुताबिक, कारोबारी शिव कुमार अग्रवाल पुत्र स्व. महेन्द्र शरण अग्रवाल ने कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बाग इलाके में 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में टीनशेड खड़ा कर वहां कारोबार शुरू कर दिया था। न तो बीडीए से नक्शा पास कराया गया था और न ही कोई वैध अनुमति ली गई थी।

शुक्रवार को संयुक्त सचिव दीपक कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता अजीत कुमार साहनी, संदीप कुमार और प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और मौके का निरीक्षण कर अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। बीडीए अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जिले भर में बिना स्वीकृति किए गए निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। यदि किसी ने नक्शा पास कराए बिना निर्माण किया तो न केवल सील लगेगी, बल्कि जरूरत पड़ी तो निर्माण को ध्वस्त भी किया जाएगा।

प्राधिकरण ने आमजन से अपील की है कि मकान या दुकान खरीदने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि संपत्ति का नक्शा बीडीए से पास है या नहीं। सभी जरूरी दस्तावेजों की पुष्टि के बाद ही सौदा करें, वरना आगे चलकर भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार