असम विधानसभा की समिति ने की स्पीकर से मुलाकात
रांची, 11 जुलाई (हि.स.)। असम विधानसभा की सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति झारखंड राज्य के स्थल अध्ययन दौरे पर है। समिति ने शुक्रवार को विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। स्पीकर ने असम विधानसभा की समित
असम विधानसभा की समिति के सदस्‍यों से मिलते स्‍पीकर


रांची, 11 जुलाई (हि.स.)। असम विधानसभा की सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति झारखंड राज्य के स्थल अध्ययन दौरे पर है। समिति ने शुक्रवार को विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की।

स्पीकर ने असम विधानसभा की समिति के सभापति रमेंद्र नारायण कलीटा और विधायक सिबामोनी बोरा सहित असम विधानसभा के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।

शिष्टाचार भेंटवार्ता के बाद असम विधानसभा की सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति, झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रमों की समिति के साथ समिति कक्ष में बैठक की।

बैठक में दोनों राज्यों के सरकारी उपक्रमों के संबंध में विभिन्न सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया। बैठक झारखंड विधानसभा के सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति के सभापति निरल पुरती की अध्यक्षता में हुई।

वहीं विधायक जगत मांझी और झारखंड विधानसभा के पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे। असम विधानसभा की समिति 14 जुलाई तक झारखंड दौरे पर रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak