Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 11 जुलाई(हि.स.)।
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा जिले के दस दिव्यांगजनों के बीच मोटर युक्त बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिव्यांगजनों को मोटर युक्त बैट्री चालित ट्राई साइकिल का सांकेतिक चाभी प्रदान कर ट्राई साइकिल प्रदान किया।
मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र संबल योजना के अंतर्गत ट्राई साइकिल का वितरण हुआ।मौके पर मंत्री के द्वारा नरपतगंज के जगदीश मंडल,रानीगंज के मनोज कुमार राय,भरगामा के शाकिर,पलासी के रूपचंद कुमार,अबुजर सहित दस दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया।
मौके पर मंत्री नीतीश मिश्रा के अलावा डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार,डीडीसी रोजी कुमारी,सदर एसडीओ अनिकेत कुमार,सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश पाठक,आईसीडीएस की डीपीओ मंजुला व्यास,नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव,जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर