Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई बाढ़ और भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने थुनाग और धर्मपुर जैसे दुर्गम इलाकों में बर्तन, घरेलू उपयोगी सामान, दवाएं और सैनिटरी पैड भेजे हैं। आपदा के चलते घर-गृहस्थी उजड़ने से लोगों को जिन बुनियादी चीजों की जरूरत है, उसे ध्यान में रखते हुए यह सहायता भेजी गई है।
ठाकुर ने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी जरूरतमंद मदद से वंचित न रहे। राहत सामग्री में विशेष रूप से खाद्य पकाने हेतु बर्तन, दवाइयां और महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैनिटरी पैड शामिल हैं। ये सैनिटरी पैड पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल हैं, जो पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित हैं।
विशेष बात यह है कि इन दुर्गम क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए अस्पताल सेवा और सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीमें कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर घर-घर जाकर मदद पहुंचा रही हैं। इन सेवाओं के माध्यम से न केवल चिकित्सा सहायता पहुंचाई जा रही है, बल्कि महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें स्वच्छता संबंधी आवश्यक सामग्री भी दी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला