हिसार : स्कूल संचालक हत्याकांड में चारों आरोपी काबू
कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर ,पकड़े गए चारों आरोपी नाबालिगस्कूल में बार बार अनुशासन का पाठ पढ़ाने से नाराज हो कर दिया था वारदात को अंजाम हिसार, 11 जुलाई (हि.स.)। नारनौंद क्षेत्र के गांव बास बादशाहपुर में स्कूल परिसर के अंदर स्कूल प्राचार्या
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन उनके साथ हैं डीएसपी रविन्द्र सांगवान व बास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मंदीप सिंह।


कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर ,पकड़े गए चारों आरोपी नाबालिगस्कूल में बार बार अनुशासन का पाठ पढ़ाने से नाराज हो कर दिया था वारदात को अंजाम हिसार, 11 जुलाई (हि.स.)। नारनौंद क्षेत्र के गांव बास बादशाहपुर में स्कूल परिसर के अंदर स्कूल प्राचार्या जगबीर सिंह पानू की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन चारों को वारदात के 24 घंटे के अंदर मुंढाल बस स्टेंड के समीप से पकड़ा। पकड़े गए चारों आरोपी नाबालिग है और चारों ही करतार मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी हैं। पकड़े गए चारों आरोपितों की उम्र 14-15 साल है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने शुक्रवार शाम को पत्रकार वार्ता में बताया कि गुरुवार सुबह करतार मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल संचालक व प्रिंसिपल जगबीर सिंह पानू की दो छात्रों ने उस वक्त चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी जब वह स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान जांच कर रहे थे। एसपी ने बताया कि पकड़े गए नाबालिगों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दो दिन पहले चार नाबालिगों मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था। हत्या में प्रयुक्त चाकू हत्यारोपियों के दो अन्य साथियों ने उपलब्ध करवाया था। गुरुवार सुबह वह अपने बैग में डालकर चाकू ले गए थे और प्लानिंग के अनुसार एक नाबालिग ने प्रिंसिपल जगबीर सिंह को पकड़ लिया और दूसरे ने उसके पेट पर चाकू से वार कर दिया। चाकू लगने से घायल प्रिंसिपल जगबीर सिंह मौके पर क्लास रूम में गिर गया और दोनों आरोपी चाकू को हवा में लहराते हुए वहां से फरार हो गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने वारदात में प्रयुक्त चाकू को स्कूल प्रांगण में ही फेंक दिया। एसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों नाबालिग चोरी की एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी नाबालिगों को गिरफ्तार करने के लिए हांसी पुलिस की सीआईए, स्पेशल स्टाफ, एंटी नारकोटिक्स सहित बास व नारनौंद थाना पुलिस की टीमें लगाई गई थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंढाल बस स्टेंड के समीप चार छात्र स्कूल ड्रेस में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार चारों नाबालिगों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि स्कूल प्रिंसिपल जगबीर सिंह उनके बड़े बालों, धुम्रपान, नशे तथा प्रतिबंधित वस्तुओं को स्कूल में लेकर आने से मना करते और उन्हें बार बार टोकते और अनुशासन का पाठ पढ़ाया करता था। इस वजह से वे प्रिंसिपल जगबीर सिंह से नफरत करने लगे और दो दिन पहले उसे सबक सिखाने के लिए प्लानिंग की गई थी। एसपी के अनुसार चारों आरोपी शुक्रवार सुबह मुंढाल से कहीं ओर भागने के प्रयास में थे लेकिन पुलिस ने उससे पहले चारों को काबू कर लिया। पकड़े गए दो आरोपी प्रिंसिपल जगबीर सिंह पानू के गांव के रहने वाले हैं और लेकिन गांव में किसी प्रकार का आपस में द्वेश या मनमुटाव नहीं था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए चारों नाबालिगों का आपराधिक रिकार्ड नहीं है। चारों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान उनसे गहनता से पूछताछ करते हुए हत्याकांड में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। उनके तार किसी क्रिमिनल गैंग या गिरोह से जुड़े हुए तो नहीं है के बारे में पता लगाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर