Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 11 जुलाई (हि.स.)। भारतीय सांस्कृतिक निधि मंडी चैप्टर द्वारा गत वर्ष अखिल भारतीय चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस आयोजन में मंडी शहर के विभिन्न स्कूलों लगभग 72 छात्र तथा छात्र व छात्राओं ने भाग लिया था। बच्चों ने विरासत संबंधित निबंध लिखें तथा उससे संबंधित चित्रों को भी दर्शाया सभी बच्चों के पेंटिंग व निबंध लेखन पेपर्स को मुख्य कार्यालय भारतीय सांस्कृतिक निधि नई दिल्ली भेजा गया था जिसमें अखिल भारतीय इस प्रतियोगिता में डी. ए .वी. आर्य समाज की अनन्या को राष्ट्रीय स्तर क्षत्रिय विनर घोषित किया गया। इस संबंध में आज एक समारोह डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विक्टोरिया ब्रिज एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बताओ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय सांस्कृतिक निधि मंडी चैप्टर के नरेश मल्होत्रा ने शिरकत तथा उन्होंने नई दिल्ली मुख्य कार्यालय से आई एक ट्रॉफी तथा कुछ किताबें रीजनल विनर अनन्या को अन्य को भेंट की व साथ-साथ इंटैक मंडी चैप्टर ने भी सम्मान में एक अन्य ट्रॉफी भी उन्हें भेंट की।
इस अवसर पर भारतीय संस्कृति मंडी चैप्टर के सह संयोजक अनिल शर्मा, सदस्य कमलकांत शर्मा ,राजीव कुमार तथा स्कूल प्रबंधन के सचिव डॉक्टर नरेश वैद्य प्रधानाचार्य संगीता कपूर तथा स्कूली बच्चे वह शिक्षक उपस्थित रहे अपने संबोधन नरेश मल्होत्रा ने स्कूल प्रबंधन व बच्चों को इस अवसर पर बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा