गुरुग्राम: स्वच्छता अभियान तभी सफल जब नागरिक भी जिम्मेदारी निभाएं: मेयर राजरानी मल्होत्रा
-सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान को लेकर हुआ जागरुकता कार्यक्रम -मेयर राजरानी मल्होत्रा ने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की गुरुग्राम, 11 जुलाई (हि.स.)। सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ विशेष अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नगर निगम गुरुग्राम
गुरुग्राम के सेक्टर-31 स्थित पॉलीक्लीनिक में उज्जवल दृष्टि अभियान के शुभारंभ अवसर पर लोगों को चश्में वितरित करतीं सिविल सर्जन डा. अलका सिंह।


-सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान को लेकर हुआ जागरुकता कार्यक्रम

-मेयर राजरानी मल्होत्रा ने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की

गुरुग्राम, 11 जुलाई (हि.स.)। सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ विशेष अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सेक्टर-52 स्थित सामुदायिक केन्द्र में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेयर राजरानी मल्होत्रा ने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय सहयोग की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि नगर निगम स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, लेकिन यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब नागरिक भी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि कृपया कचरा इधर-उधर न फेंकें, कचरा गाड़ी में ही डालें और पॉलीथीन की बजाय कपड़े या जूट के थैले का प्रयोग करें। साथ ही दूसरों को भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें। उन्होंने साफ-सुथरे परिवेश को एक स्वस्थ समाज की नींव बताया। विशेष रूप से कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त अभियान और शौचालयों की स्वच्छता जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सभी की छोटी-छोटी आदतें जैसे कूड़ा कूड़ेदान में डालना, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाना, शहर की सुंदरता को बनाए रखने में बड़ा योगदान दे सकती हैं।

नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) सुमित कुमार ने स्वच्छता के छह मूल मंत्रों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हाथ, स्वच्छ घर, स्वच्छ आस-पड़ोस, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ नालियां एवं जल निकाय तथा स्वच्छ सार्वजनिक स्थल ये छह बिंदु प्रत्येक नागरिक की दिनचर्या में शामिल होने चाहिए। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीमें नियमित रूप से सफाई कार्य में लगी हैं। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत 31 जुलाई तक प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

वार्ड नंबर-21 की पार्षद सोनिया यादव ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान मेयर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सामुदायिक केन्द्र परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर भाजपा के वजीराबाद मंडल अध्यक्ष पवन यादव, उपाध्यक्ष नवीन यादव, सरस्वती मंडल महामंत्री राव दीपक, आरडब्ल्यूए सेक्टर-57 के अध्यक्ष पवन यादव, सेक्टर-52 के अध्यक्ष राजकुमार यादव, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) वजीराबाद से अध्यापक सुरेन्द्र, मनोज बोहरा, कुलदीप चौधरी, प्रदीप विनोद, सतीश, अरुण सहित स्कूली बच्चे व वार्ड निवासी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर