अवैध खनन पर प्रशासन की दबिश, 3 हाइवा जप्त
जबलपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। बरगी तहसीलदार के नेतृत्व में घाघरा के जंगलों में सुबह-सुबह प्रशासन की टीम ने छापा मारा। प्रशासन की कारवाई की आहट पाकर जेसीबी चालक वाहन लेकर फरार होने में कामयाब हो गया। इसके साथ ही अवैध खदान तक जाने वाले रास्ते पर 3 हाइवा चा
अवैध खनन पर प्रशासन की दबिश, 3 हाइवा जप्त


जबलपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। बरगी तहसीलदार के नेतृत्व में घाघरा के जंगलों में सुबह-सुबह प्रशासन की टीम ने छापा मारा। प्रशासन की कारवाई की आहट पाकर जेसीबी चालक वाहन लेकर फरार होने में कामयाब हो गया। इसके साथ ही अवैध खदान तक जाने वाले रास्ते पर 3 हाइवा चालक वाहन छोड़ कर भाग गए। तहसीलदार प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दो वाहन अवैध रूप से खोदी गई मुरम से भरे हुए पाए गए, वहीं एक वाहन लोड होने जा रहा था जो खाली था। यह अवैध खदान शासकीय भूमि 46 संचालित थी जिस पर अवैध खुदाई की जा रही थी। कार्रवाई को गोपनीय रखा गया इसलिए छापा मारने के बाद जब अवैध खनन करने वाले वाहनों को पकड़ लिया गया, तब खनिज विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया।

प्रशासन के पास लगातार अवैध उत्खनन करने वालों से संबंधित शिकायतें पहुँच रही हैं इसलिए इन शिकायतों की तस्दीक कर कार्यवाही की जा रही है। तहसीलदार प्रदीप तिवारी ने बताया कि उक्त अवैध उत्खनन का कार्य मंगेली निवासी गुन्ना यादव के द्वारा किया जा रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने सभी वाहनों को जप्त कर लिया है। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर अवैध उत्खनन करने वाले एवं राजस्व खनिज की चोरी कर शासन को नुकसान पहुँचाने वालों पर सख्त कार्यवाही का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक