गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाला आरोप‍ित पति गिरफ्तार
रायपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत ग्राम छतौद में एक व्‍यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। घटना के 24 घंटे के भीतर आरोप‍ित पति को आज शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप‍ित के विरूद्ध अपराध क्रमांक 293/25 धारा 103(
आरोप‍ित पति गिरफ्तार


रायपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत ग्राम छतौद में एक व्‍यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। घटना के 24 घंटे के भीतर आरोप‍ित पति को आज शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप‍ित के विरूद्ध अपराध क्रमांक 293/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी रमाकान्त तिवारी ने बताया क‍ि, पीड़ित रोहा राम रजक निवासी ग्राम दौरेंगा जिला बलौदा बाजार ने 10 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उसकी छोटी बहन सुरूज का विवाह एक वर्ष पूर्व ग्राम छतौद तिल्दा नेवरा रायपुर निवासी प्रदुम निर्मलकर के साथ हुई थी। विवाह के बाद वह अपने पति के साथ संयुक्त परिवार में ग्राम छतौद में रह रही थी तथा वर्तमान में करीब 7 माह की गर्भवती थी। 10 जुलाई2025 को प्रार्थी के बहन दामाद प्रदुम निर्मलकर ने उसे फोन कर बताया कि, सुरूज की तबि‍यत खराब है तथा सीरियस है, जिस पर पीड़ित अपने परिवार के लोगों के साथ ग्राम छतौद आकर देखा तो उसकी बहन सुरूज मृत अवस्था में घर के कमरा में नीचे जमीन पर लेटी थी।

पूछताछ करने पर बहन दामाद प्रदुम निर्मलकर ने बताया कि, रात्रि में खाना खाने के बाद दोनों सो गये थे, सुबह सुरूज बात नहीं कर रहीं थी जिसकी जानकारी उसने अपने घर में दिया, कि थाना तिल्दा नेवरा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतका का पोस्‍टमार्टम कराया गया। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में मह‍िला की मौत दम घुटने से होना पाया गया। इसके बाद अज्ञात आरोप‍ित के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 293/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध किया गया।

घटना के संबंध में मृतका के परिजनों, उसके ससुराल पक्ष के लोगों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोप‍ित की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। पूछताछ के दौरान प्रार्थी ने बताया कि, उसके बहन दामाद प्रदुम के द्वारा उसकी बहन सुरूज को दो-तीन बार पूर्व में मारपीट करने पर सामाजिक स्तर पर समझौता कराया गया था तथा दोनों के मध्य विवाद होता था। टीम के सदस्यों द्वारा मृतका के पति प्रदुम निर्मलकर से गहन पूछताछ के दौरान वह बार - बार अपना बयान बदलकर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास करता था, जिस पर टीम के सदस्यों को प्रदुम निर्मलकर पर गहरा शक हुआ तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रदुम निर्मलकर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपनी पत्नी सुरूज की हत्या करना स्वीकार किया गया।

पूछताछ में आरोप‍ित प्रदुम निर्मलकर ने बताया कि, दोनों के मध्य निजी बातों को लेकर विवाद होता था, कि घटना दिनांक को किसी बात को लेकर पुनः दोनों के मध्य विवाद हुआ जिस पर वह आवेश में आकर अपनी पत्नी सुरूज की मुंह, नाक एवं गला को दबाकर उसकी हत्या कर दिया। आरोप‍ित प्रदुम निर्मलकर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्रवाई किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर