Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने शुक्रवार को दिल्ली में जलभराव की स्थिति पर दिल्ली सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने दावा किया था कि इस बार मानसून में जलभराव की समस्या नही होगी।
दिल्ली में जलभराव की समस्या पर नारंग ने आज सिविक सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने चुनाव के समय दावा किया था कि इस बार जलभराव नहीं होगा। लेकिन दिल्ली में सभी जगहों पर पानी भरा पड़ा है।
उन्होंने दिल्ली में जगह-जगह हुए जलभराव की फोटो पत्रकारों के साथ साझा करते हुए कहा कि सरकार ने इसके निपटारे की बात की थी, लेकिन दिल्ली की सड़कों पर बच्चे नाव चला रहे है।
नारंग ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया था कि दिल्ली में हमने 400 जलभराव वाले पॉइंट चिन्हित किए हैं, हर पॉइंट पर अफसर तैनात हैं, जलभराव हुआ तो अफसर सस्पेंड होंगे। लेकिन अभी तक किसी भी अफसर की सस्पेंड की खबर सामने नहीं आई।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महापौर ने वादा किया था कि दिल्ली इस बार मानसून का मजा लेगी। जलभराव नहीं होगा। लेकिन दिल्ली की सड़क स्विमिंग पूल बन गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अनुसार एंजॉयमेंट की परिभाषा में बसों का डूबना और लोगों का सड़कों ंपर तैरना शामिल है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की चार इंजन वाली सरकार दिल्ली की जनता को जलभराव की समस्या से निकाल नही पा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी