एसीबी ने पीडीडी पट्टन के लाइनमैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
श्रीनगर, 11 जुलाई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को पीडीडी सब डिवीजन पट्टन बारामूला के एक लाइनमैन-II को 5000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक बयान में कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर भ्रष्टाच
एसीबी ने पीडीडी पट्टन के लाइनमैन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया


श्रीनगर, 11 जुलाई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को पीडीडी सब डिवीजन पट्टन बारामूला के एक लाइनमैन-II को 5000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

एक बयान में कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को एक लिखित शिकायत मिली थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि विद्युत विकास विभाग (पीडीडी) सब डिवीजन पट्टन बारामूला में लाइनमैन (मीटर रीडर पंज़िनारा के रूप में नामित) मंज़ूर अहमद भट ने पंज़िनारा शाल्टेंग श्रीनगर में एक नए आवासीय घर में नया बिजली कनेक्शन लगाने के लिए शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

चूँकि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए उसने आरोपी लोक सेवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसीबी से संपर्क किया।

एसीबी प्रवक्ता ने बताया शिकायत प्राप्त होने पर नामित अधिकारी के माध्यम से एक गोपनीय सत्यापन किया गया। सत्यापन रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि हुई और तदनुसार भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित) की धारा 7 के अंतर्गत एफआईआर संख्या 13/2025 पुलिस स्टेशन एसीबी श्रीनगर में दर्ज की गई और जाँच शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि जाँच के दौरान एक जाल बिछाया गया और टीम ने सफलतापूर्वक जाल बिछाया और आरोपी लोक सेवक मंज़ूर अहमद भट निवासी बुरान पट्टन बारामूला लाइनमैन-II (मीटर रीडर पंज़िनारा के रूप में नामित) विद्युत विकास विभाग (पीडीडी) उप-मंडल पट्टन बारामूला को पंज़िनारा शाल्टेंग श्रीनगर में शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए एसीबी टीम ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। ट्रैप टीम से जुड़े स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसके कब्जे से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई। उन्होंने आगे कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता