जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पीएम के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़, 11 जुलाई (हि.स.)। विश्व जनसंख्या दिवस पर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के जिलाध्यक्ष मदन शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के नाम रामगढ़ डीसी को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि आज भारत की जनसंख्या 146 क
ज्ञापन सौंपने के बाद निकले संगठन के सदस्य


रामगढ़, 11 जुलाई (हि.स.)। विश्व जनसंख्या दिवस पर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के जिलाध्यक्ष मदन शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के नाम रामगढ़ डीसी को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि आज भारत की जनसंख्या 146 करोड़ पार कर चुकी है, पूरे विश्व का जनसंख्या का 17.8 प्रतिशत भार सिर्फ भारत की है। ऐसे में विकास ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित हो रही है।

वहीं जनसंख्या असंतुलन के कारण प्रतिपल गृह युद्ध की आशंका बढ़ रही है। एक वर्ग एक संतान की प्रवृत्ति अपना रही है तो एक समुदाय अंधाधुंध संतानोपति करने की प्रवृत्ति अपना रही है, जो भारतीय संस्कृति के लिए पूर्व की भांति विघटनकारी हो सकती है। ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग किया गया है कि जनसंख्या नियंत्रण के उचित समाधान के लिए शीघ्र कानून बनाया जाए। जनसंख्या नियंत्रण कानून भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व और समूची मानवता के लिए अत्यन्त आवश्यक है। प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव छोटू वर्मा, संतोष सिंह, तरुण वर्मा, भागीरथ पोदार, आकाश सिंह, अभिषेक पासवान, अंकित कुमार सहित अन्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश