Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारायणपुर /रायपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। नारायणपुर में शुक्रवार को कुल 22 इनामी नक्सलियों ने आईटीबीपी और बीएसएफ के अधिकारियों, एएसपी प्रभात कुमार और नारायणपुर के आला अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में कुल 37 लाख 50 हजार रुपये के इनामी नक्सली शामिल हैं। इनमें 14 पुरुष और 8 महिला नक्सली शामिल हैं। एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि इनमें से अधिकांश नक्सली कुतुल एरिया कमेटी के तहत कार्य करते थे, वे अबूझमाड़ में सबसे ज्यादा सक्रिय थे। पुलिस ने इनमें से 20 नक्सलियों के नाम जाहिर किये हैं।
पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने आज पत्रकारों को आत्मसमर्पित नक्सलियों की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें सबसे प्रमुख कुतुल एरिया कमेटी का सचिव और उसकी पत्नी है। आठ लाख रुपये का इनामी कुतुल एरिया कमेटी सचिव सुखलाल कुंजाम और उसकी पत्नी हिड़मे कुंजाम ने हथियार डालकर लाल आतंक से किनारा कर लिया है। हिड़मे कुंजाम पर 5 लाख रुपये का इनाम है। सुखलाल कुंजाम, कुतुल एरिया कमेटी सचिव था। वह बीते पिछले 14 वर्षों से सक्रिय रहा है। इरकभट्टी कैंप पर ग्रेनेड हमला सहित कई घटनाओं में सुखलाल कुंजाम शामिल रहा है। जबकि उसकी पत्नी माड़ डिवीजन की सप्लाई टीम एसीएम टीम की सदस्य थी।
इस आत्मसमर्पण पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि लोग अब बंदूक नहीं, विकास की राह पर साथ चलना चाहते हैं। हमारी सरकार में अब तक कुल 1476 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
पुलिस द्वारा जारी आत्मसमर्पित नक्सलियों की सूची -
1-पांच लाख रुपये का इनामी पुन्नालाल उर्फ बोटी, नेलनार एरिया, जनमिलिशिया कमांडर
2 -एक लाख का इनामी मासे पोयम, जनमिलिशिया सदस्य, पार्टी सदस्य
3-एक लाख रुपये का इनामी फूलमती कश्यप, प्रेस टीम सदस्य, कुल 1 लाख रुपये का इनामी
4 -एक लाख रुपये का इनामी बंजे उर्फ वनीला हलामी, एलओएस रिक्रूट सदस्य
5 -एक लाख रुपये का इनामी रमेश उर्फ दर्शन,प्लाटून-32 पार्टी सदस्य
6 -एक लाख रुपये का इनामी सनीराम कोर्राम,आमदाई एरिया सीएनएम कमांडर
7 -एक लाख रुपये की इनामी सुंदरी गोटा ,डी व्ही स्टॉप सदस्य
8 -एक लाख रुपये का इनामी चेतराम उर्फ डब्बू,पार्टी सदस्य
9 -एक लाख रुपये का इनामी घासी गोटा,पंचायत अध्यक्ष
10 -ईश्वर गोटा, पंचायत मिलिशिया कमांडर, कुल 1 लाख रुपये का इनामी
11 -लच्छू गोटा,जनताना सरकार अध्यक्ष, कुल 1 लाख रुपये का इनामी
12 -कु. समल कश्यप ,सीएनएम सदस्य, कुल 50 हजार रुपये का इनामी
13- चमरू गोटा,डीकेएमएस अध्यक्ष, कुल 50 हजार रुपये का इनामी
14 -सुंदरी कर्मा,जनताना सरकार सदस्य, कुल 50 हजार रुपये की इनामी
15 -सोमारू उर्फ सोम,डीकेएमएस अध्यक्ष, कुल 50 हजार रुपये का इनामी
16- सुखराम गोटा,डीकेएमएस सदस्य, कुल 50 हजार रुपये का इनामी
17 -मंगू गोटा,आर्थिक शाखा अध्यक्ष, कुल 50 हजार रुपये का इनामी
18 -फागू उसेंडी, जनसंपर्क शाखा अध्यक्ष, कुल 50 हजार रुपये का इनामी
नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। उससे जुड़े चेक प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा उन्हें नक्सल पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि अबूझमाड़ में लगातार हो रही पुलिस कैंपों की स्थापना और विकास कार्यों की शुरुआत से संगठन कमजोर हुआ है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास योजनाओं और जनजागरण अभियानों ने भी उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा