आश्रय गृह से लापता पांच में से दो बच्चे हरियाणा से मिले
हरिद्वार, 11 जुलाई (हि.स.)। खुला आश्रय गृह ज्वालापुर से लापता हुए पांच नाबालिग बच्चों में से दो को पुलिस ने हरियाणा के हिसार से ढूंढ निकाला। शेष बच्चों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। खुला आश्रय गृह से 7 जुलाई को पांच बच्चों के लापता होने के सम्ब
आश्रय गृह से लापता बच्चे


हरिद्वार, 11 जुलाई (हि.स.)। खुला आश्रय गृह ज्वालापुर से लापता हुए पांच नाबालिग बच्चों में से दो को पुलिस ने हरियाणा के हिसार से ढूंढ निकाला। शेष बच्चों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। खुला आश्रय गृह से 7 जुलाई को पांच बच्चों के लापता होने के सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। गुमशुदा नाबालिग बच्चो की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केके निर्देश पर निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल पुलिस टीमो का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा सोशल मीडिया व अन्य इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार व फोटो पम्पलेट के माध्यम से 02 बच्चे ऋशु पुत्र राजू निवासी जिन्दल चौक हिसार हरियाणा उम्र-15 वर्ष ,आनन्द कुमार पुत्र उमेश राव उम्र-16 वर्ष निवासी शिव कालोनी जिन्दल चौक हिसार हरियाणा को हिसार हरियाणा से बरामद किया गया। उक्त बच्चो को ज्वालापुर पुलिस द्वारा उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अन्य गुमशुदा तीन बच्चों की तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला