ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किए 13 फर्जी बाबा
हरिद्वार, 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री धामी की पहल पर शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर ठगी करने वाले 13 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बाबाओं में 12 उत्तराखंड से बाहर के
ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार आरोपित


हरिद्वार, 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री धामी की पहल पर शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर ठगी करने वाले 13 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बाबाओं में 12 उत्तराखंड से बाहर के हैं।

उक्त निर्देशों के अनुपलान में देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड़ करते हुए उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले छदम् भेषधारियों के विरुद्ध ऑपरेशन कालनेमि चलाकर कावंड़ मेला में साधु-संतों के भेष में घूम रहे 13 ढोंगी बाबाओं को धारा-170 बीएनएसएस के तहत में गिरफ्तार किया गया।

ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार किए गए बाबाओं के नाम

1-गौरव शर्मा पुत्र चन्द्र प्रकाश पण्डित निवासी- तौफीर मजलिसपुर जिला-मुजफ्फरनगर उ0प्र0, उम्र-36 वर्ष

2-आशुपाल पुत्र रामजोर पाल निवासी-ग्राम दहरा मऊ थाना सदर जिला- प्रतापनगर उ0प्र0, उम्र-40 वर्ष

3-बालयोगी सुन्दरनाथ पुत्र राजेश नाथ निवासी-दादरी गेट तहसील लूसी जिला हिसार हरियाणा, उम्र-26 वर्ष

4-बलवान सिंह पुत्र रामभरोसे निवासी-ग्राम हर मवई थाना कतौरा जिला जालौन उ0प्र0, उम्र-45 वर्ष

5-सोनू उर्फ फक्कड बाबा पुत्र यशपाल निवासी- बनवली जिला-मुजफ्फरनगर उ0प्र0, उम्र-52 वर्ष

6-सतेन्द्र पुत्र विजय सिंह निवासी-मलकपुर बागपत उ0प्र0, उम्र-52 वर्ष

7-चिन्तामणि पटेल पुत्र सूर्यभान पटेल निवासी मऊगंज थाना देवतालाब जिला-रीवा मध्य प्रदेश , उम्र-58 वर्ष

8-वीरेश कुमार पाठक पुत्र जगन्नाथ पाठक निवासी-ग्राम बिलगराम थाना बिलगराम जिला हरदोई उ0प्र0, उम्र-55 वर्ष

9-अशोक दास पुत्र रामप्रकाश निवासी-ग्राम मिलक जिला इटावा उ0प्र0, उम्र-45 वर्ष

10-पूरन पुत्र गंगू निवासी- ग्राम ओदरा थाना सोरसा जिला-हरदोई उ0प्र0 उम्र-60 वर्ष

11-प्रदीप बहुखण्डी पुत्र चन्द्र प्रकाश बहुखण्डी निवासी-ग्राम बडियाना थाना-सतपुली, जिला- पौडी गढवाल

12-रामप्रकाश अवस्थी पुत्र कन्हैया लाल अवस्थी निवासी-कुकही थाना बालामाऊ जिला-हरदोई उ0प्र0 उम्र-76 वर्ष

13-विजय पुत्र मंगल निवासी-भण्डारा रोड भाण्डेवाली हनुमान नगर थाना नागपुर जिला-नागुपर महाराष्ट्र, उम्र-59 वर्ष

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला